
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: केमार रोच ने की घातक गेंदबाजी, झटके 5 विकेट
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचूरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं।
उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 116 रन बना सकी।
यह प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोच का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा रोच का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने रोच पर भरोसा जताया और सबसे ज्यादा 10 ओवर गेंदबाजी कराई। इस बीच रोच ने 47 रन देकर 5 सफलताएं हासिल की।
उन्होंने एडेन मार्करम (47), टोनी डी जोरजी (0), मार्को येनसन (6), गेराल्ड कोएट्जी (20) और एनरिक नोर्खिया (4) के विकेट चटकाए। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। उस दौरान उन्होंने 17 ओवर में 71 रन लुटाए थे।
टेस्ट करियर
कैसा रहा है रोच का टेस्ट करियर
रोच ने अपना टेस्ट डेब्यू जुलाई 2009 में किंग्सटाउन में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। एक दशक से अधिक के करियर में रोच ने 76 टेस्ट में 27.12 की औसत से 260 विकेट लिए हैं।
सेंचुरियन में उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। टेस्ट क्रिकेट में रोच के अब 22.47 की औसत से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 विकेट हो गए हैं।
आंकड़े
गार्नर से आगे निकले रोच
जून 2022 में रोच टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के केवल छठे गेंदबाज बने थे। इस सूची में कर्टनी वाल्श (519), कर्टली एम्ब्रोस (405), मैल्कम मार्शल (376) और लांस गिब्स (309) और जोएल गार्नर (259) विकेट लिए हैं।
सेंचूरियन में रोच ने टेस्ट विकेट के मामले में गार्नर को पीछे छोड़ दिया है और वह अपनी टीम से खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 5वें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने हैं।
लेखा-जोखा
जीत के करीब पहुंची दक्षिण अफ्रीका
सेंचूरियन टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के सामने हार का खतरा मंडराने लगा है। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 41/5 का स्कोर बना लिया है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 206 रन की दरकार है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 212 रन बनाए थे। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी में 116 रन बनाए थे।