केमार रोच 250 टेस्ट विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के छठे गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
सेंट लूसिया के डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। इस मैच के दौरान कैरेबियाई तेज गेंदबाज केमार रोच ने खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, रोच ने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच आइए उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट में 250 विकेट वाले छठे कैरेबियाई गेंदबाज बने रोच
रोच टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के छठे गेंदबाज बने। वह कर्टनी वॉल्श (519), कर्टली एम्ब्रोस (405), मैल्कम मार्शल (376), लांस गिब्स (309) और जोएल गार्नर (259) के बाद इस कीर्तिमान तक पहुंचे हैं। इस बीच रोच ने टेस्ट विकेट के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग को पीछे छोड़ दिया है। बता दें होल्डिंग ने अपने टेस्ट करियर में 249 विकेट लिए थे।
रोच ने 73 टेस्ट में पूरे किए अपने 250 विकेट
रोच ने 73 टेस्ट मैचों में अपना 250वां विकेट लिया, जो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में सबसे धीमा है। मार्शल (53), गार्नर (57), एम्ब्रोस (58), गिब्स (62) और वॉल्श (70), रोच से कम टेस्ट में खेलकर ये कारनामा कर चुके हैं।
21वीं सदी में 250 टेस्ट विकेट वाले पहले कैरेबियाई गेंदबाज बने रोच
रोच वेस्टइंडीज के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले 26 वर्षों में 250 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह एम्ब्रोस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने हैं। बता दें फरवरी 1995 में एम्ब्रोस ने अपना 250 वां टेस्ट विकेट दर्ज किया था। दिलचस्प बात यह है कि रोच ने एम्ब्रोस के 250 विकेट लेने के लगभग 14 साल बाद (2009) टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था।
गार्नर को पीछे छोड़ने के करीब हैं रोच
रोच ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बांग्लादेश के तमीम इकबाल को आउट करके यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। रोच के नाम अब 26.75 की औसत से 252 विकेट हो गए हैं। वह विकेटों के मामले में जोएल गार्नर को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज के पांचवे सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें गार्नर ने 58 टेस्ट में लगभग 21 की औसत से 259 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोच ने जनवरी 2017 के बाद, पहली पारी में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। उनके नाम 23.19 की अविश्वसनीय औसत से 66 विकेट हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड 59-59 विकेट लेकर इस सूची में अन्य गेंदबाज हैं।