रणजी ट्रॉफी: केदार जाधव ने लगाया दोहरा शतक, 3 साल बाद खेल रहे हैं फर्स्ट-क्लास मैच
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव ने महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए असम के खिलाफ 207 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया है। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्होंने 17 चौके और आठ छक्के लगाए। जाधव ने अपना शतक 115 गेंदों में पूरा किया था। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 142 रन बनाने वाले जाधव ने तीसरे दिन की शुरुआत उसी अंदाज में की है।
काफी मजबूत स्थिति में है महाराष्ट्र
असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे जिसमे सरूपम पुरकायस्थ और आकाश सेनगुप्ता ने 65-65 रनों के योगदान दिए थे। इसके जवाब में महाराष्ट्र ने खबर लिखे जाने तक 489/5 का स्कोर बना लिया है। जाधव 228 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं और उनका साथ सौरभ नवाले (22*) दे रहे हैं। जाधव और सिद्धेश वीर (106) के बीच तीसरे विकेट के लिए 265 रनों की साझेदारी हुई।