रणजी ट्रॉफी: केदार जाधव ने 3 साल बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी पर लगाया धुंआधार शतक
भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव ने तीन साल बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया है। उन्होंने असम के खिलाफ 115 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल थे। वह 146 गेंदों में 142 रन बनाकर नाबाद हैं। 79वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे जाधव ने इस फॉर्मेट में 15वां शतक लगाया है। घरेलू क्रिकेट में जाधव 13,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
महाराष्ट्र ने हासिल कर ली है बढ़त
असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे जिसमे सरूपम पुरकायस्थ और आकाश सेनगुप्ता ने 65-65 रनों के योगदान दिए थे। जवाब में महाराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 307/2 का स्कोर बनाया है और 33 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। महाराष्ट्र के लिए जाधव (142*) और सिद्धेश वीर (94*) क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच 212 रनों की साझेदारी हो चुकी है।