अंडर-19 मैच के दौरान गले पर गेंद लगने से युवा क्रिकेटर की मौत
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक युवा क्रिकेटर की गेंद लगने से मौत हो गई। जहांगीर अहमद वार नामक 18 वर्षीय क्रिकेटर उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले का रहने वाला था और बल्लेबाजी के दौरान उसे गले पर गेंद लगी थी। बारामुला और बडगाम अंडर-19 टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा था। पुलिस के स्टेटमेंट के मुताबिक गेंद लगने के कारण दुर्घटनावश खिलाड़ी की मौत हुई।
पुल करने में चूके और गेंद सीधा गले पर लगी
मुकाबले देख रहे लोकल लोगों के मुताबिक वार ने गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद से संपर्क नहीं बना सके और गेंद उनके गले में लगी। यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट के डॉयरेक्टर जनरल सलीम उर रहमान का कहना है कि वार को ठीक उसी तरह की चोट लगी जिसके कारण ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत हुई थी। यह अंडर-19 टूर्नामेंट यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा कराया जा रहा था।
ऐसे एंगल से लगी गेंद की उसे बचाया नहीं जा सका- रहमान
रहमान खुद एक डॉक्टर भी हैं और अस्पताल भी मैदान से मात्र 10 मिनट की दूरी पर था। वार को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था। रहमान का कहना है, "शायद वह शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश कर रहा था। भले ही उसने सारे उपकरण पहन रखे थे, लेकिन गेंद ने ऐसे एंगल से हिट किया कि हेलमेट को मिस करते हुए सीधा गले के पिछले हिस्से में लगी।"
गवर्नर ने की वार के परिवार को 5 लाख रूपए देने की घोषणा
जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्य पाल मलिक ने 18 वर्षीय क्रिकेटर की मौत शोक व्यक्त करते हुए उसके परिवार को 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है।
नवंबर 2014 में इसी तरह हुई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत
25 नवंबर, 2014 को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरा तेज गेंदबाज शीन एबॉट की गेंद ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी फिल ह्यूज के हेलमेट के पिछले हिस्से के ठीक नीचे लगी थी। गेंद लगने के बाद फिल सिर के बल ही गिर पड़े थे और उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। फिल की चोट इतनी गंभीर थी कि 2 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।
सेमीफाइनल मुकाबले में कैरी भी हो गए थे चोटिल
क्रिकेट विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी। कैरी के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनकी ठुड्डी से खून निकलने लगा। पट्टी लगाकर कैरी ने आगे बल्लेबाजी की थी।