Page Loader
जर्मन दिग्गज फुटबॉलर ने माराडोना को बताया मेसी से महान, बोले- मेसी को रेफरी बचाते हैं 
लियोनल मेसी को लेकर जर्मन दिग्गज का बड़ा दावा (फोटो: इंस्टाग्राम/@leomessi)

जर्मन दिग्गज फुटबॉलर ने माराडोना को बताया मेसी से महान, बोले- मेसी को रेफरी बचाते हैं 

Feb 23, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

जर्मनी के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर कार्ल-हेंज रुमेनिग्गे ने डिएगो माराडोना को लियोनल मेसी से अधिक महान बताया है। इसके पीछे उन्होंने अनोखा कारण दिया है। उन्होंने कहा, "माराडोना को विपक्षी टीमें मैदान में घायल कर देती थीं, लेकिन मेसी को नियम और रेफरी लगातार बचाते रहते हैं।" क्लब करियर में 400 से अधिक मुकाबले खेलने वाले रुमेनिग्गे ने अपने करियर में 2 बैलन डे ऑर जीते हैं। उन्होंने बायर्न म्यूनिख के लिए 300 से अधिक मैच खेले हैं।

उपलब्धियां

ऐसी हैं दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियां

क्लब करियर में करीब 600 मैच खेलने वाले माराडोन ने 9 क्लब टाइटल जीते हैं। इसके अलावा अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 2 टाइटल जीते हैं जिसमें फीफा विश्व कप भी शामिल है। दूसरी ओर मेसी 850 से अधिक क्लब मुकाबले खेल चुके हैं और अब तक 36 टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। अर्जेंटीना के लिए वह 3 टाइटल जीत चुके हैं जिसमें FIFA विश्व कप और कोपा अमेरिका शामिल हैं।