पाकिस्तान सुपर लीग: लाहौर को हराकर कराची ने पहली बार जीता खिताब
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर कराची किंग्स ने पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की पूरी टीम 134/7 का स्कोर ही बना सकी जिसमें तमीम इकबाल (35) ने सबसे अधिक रन बनाए। जवाब में कराची ने 18.4 ओवर्स में आसानी से मुकाबला जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा फाइनल मुकाबला।
लाहौर ने की शानदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने वाली लाहौर ने शानदार शुरुआत की और पहले 10 ओवर्स में उन्होंने बिना विकेट गंवाए 68 रन बना लिए थे। तमीम ने 38 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और फखर जमान ने 24 गेंदों में 27 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। हालांकि, 11वें ओवर में ही दोनों ओपनर्स के आउट होने से लाहौर को बड़ा झटका लगा। उमैद आसिफ ने दोनों का विकेट चटकाया।
कराची ने की बेहतरीन वापसी
कराची ने आखिरी 10 ओवर्स में शानदार वापसी की और लाहौर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। पहले 10 ओवर में 68 रन बनाने वाली लाहौर ने अगली 34 गेंदों में केवल 29 रन बनाए और पांच विकेट भी गंवा दिए। शाहीन अफरीदी ने चार गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को 130 के पार पहुंचाया। कराची के लिए मकसूद (18/2) और आसिफ (18/2) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बाबर आजम ने दिलाई कराची को जीत
स्कोर का पीछा करते हुए कराची ने 23 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 49 के स्कोर पर उन्हें दूसरा झटका लगा, लेकिन बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा। आजम ने 49 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बाबर ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। लाहौर के लिए हारिस रौफ और दिलबर हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए।
ये रहे सीजन के स्टार खिलाड़ी
बाबर ने इस सीजन 12 मैचों की 11 पारियों में 59.12 की औसत के साथ 473 रन बनाए। वह इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक पांच अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। शाहीन अफरीदी ने 12 मैचों में सबसे अधिक 17 विकेट चटकाए। मोहम्मद हसनैन ने केवल नौ मैचों में ही 15 विकेट लिए हैं। बेन डंक ने 10 पारियों में सबसे अधिक 23 छक्के लगाए। बाबर ने सबसे अधिक 55 चौके लगाए।