अगर हार्दिक पांड्या फिट हैं तो फिर उन्हें टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए- कपिल देव
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह टी-20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की पहली सीरीज हार थी। दुनिया की नंबर-1 टी-20 टीम 7वीं रैंक वाली टीम को नहीं हरा सकी। वेस्टइंडीज पिछले साल टी-20 विश्व कप और इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाया था। ऐसे में सीरीज हार के बाद हार्दिक की आलोचना हो रही है।
कपिल ने पांड्या को दी टेस्ट क्रिकेट खेलने की सलाह
हार्दिक लंबे समय से टेस्ट से दूर हैं और सिर्फ वनडे और टी-20 पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने TOI से कहा, "मैंने आज बिलबोर्ड पर पांड्या की तस्वीर देखी। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कोई टच-अप किया था या नहीं, लेकिन उसमें वह सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक थे। उसके पास बहुत क्षमता है, उसे और अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर वह फिट है तो उसे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।"
खिलाड़ियों की तुलना करना सही नहीं- कपिल
कपिल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों की तुलना करना सही है। पिछले 20-30 वर्षों में हमने कई तेज गेंदबाज तैयार किए हैं, जिन पर हम निर्भर रह सकते हैं। आपको सिर्फ तेज गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है, आपको स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों की भी आवश्यकता है।" उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं। रविंद्र जडेजा शानदार हैं, रविचंद्रन अश्विन बहुत अच्छा कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे पास ऑलराउंडर नहीं है।"