कपिल देव ने खिलाड़ियों की चोट पर जताई चिंता, कहा- उन्हें अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए
आगामी एशिया कप क्रिकेट के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है। इससे भारत के नंबर-4 और नंबर-5 की समस्या हल हुई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना था कि हैमस्ट्रिंग के चलते राहुल पहले 2 मुकाबले मिस कर सकते हैं। हालांकि, एशिया कप से पहले दोनों ही खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की कमी चिंता की बात है।
लय हासिल करने का मौका मिलेगा- कपिल
ABP न्यूज से बातचीत में विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा, "आदर्श रूप से प्रत्येक खिलाड़ी का परीक्षण किया जाना चाहिए। वनडे विश्व कप 2023 इतना करीब है, लेकिन आपने अभी भी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है? क्या होगा यदि वे विश्व कप के लिए जाएं और फिर घायल हो जाएं? पूरी टीम को नुकसान होगा। यहां कम से कम उन्हें थोड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने और लय हासिल करने का मौका मिलेगा।"
खिलाड़ियों को एक मौका दिया जाना चाहिए- कपिल
उन्होंने कहा, "अगर विश्व कप के दौरान खिलाड़ी फिर से घायल हो जाते हैं, तो यह उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा जो टीम का हिस्सा बनने से चूक जाएंगे। जो घायल खिलाड़ी वापस आ गए हैं उन्हें एक मौका दिया जाए। यदि वे फिट हैं तो विश्व कप खेल सकते हैं। प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर वे फिट नहीं हैं, तो भारत के पास तुरंत विश्व कप टीम में बदलाव करने का मौका होगा।"