कपिल देव ने रोहित शर्मा के स्वभाव पर की टिप्पणी, दी यह विशेष सलाह
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने रोहित शर्मा को अधिक आक्रामक होने की सलाह दी। इंग्लैंड के बैजबॉल दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि न केवल भारत, बल्कि सभी टीमों को टेस्ट क्रिकेट में खेल के प्रति समान दृष्टिकोण रखना चाहिए। TOI से बातचीत में जब कपिल ने कहा, "बैजबॉल अद्भुत चीज है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज हालिया दिनों की बेहतरीन सीरीज में से एक थी जो मैंने देखी।"
रोहित को अधिक आक्रामक होना चाहिए
कपिल ने कहा, "मेरा मानना है कि क्रिकेट ऐसे ही खेलना चाहिए। रोहित अच्छे कप्तान हैं, लेकिन उन्हें अधिक आक्रामक होना चाहिए। आपको ये सोचना होगा कि इंग्लैंड जैसी टीमें कैसे खेलती हैं। रोहित को ही नहीं सभी टीमों को इस बारे में सोचना होगा। मैच जीतना प्राथमिकता होनी चाहिए ना की ड्रॉ कराना।" एशेज सीरीज के पहले 2 टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीता और चौथा मैच ड्रॉ हुआ। सीरीज का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड ने जीता।
भारतीय टीम अधिक क्रिकेट खेल रही
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की संभावनाओ के बारे में कपिन देव ने कहा, "भारत को पहले सेमीफाइनल में पहुंचना होगा, उसके बाद कुछ भी संभव है। सेमीफाइनल के बाद से आपको भाग्य के सहारे की जरूरत है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात शीर्ष चार में पहुंचना है।" उन्होंन कहा, "चोटें किसी भी खिलाड़ी के जीवन का अभिन्न अंग हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम बहुत अधिक क्रिकेट खेल रही है।"
रोहित की कप्तानी में जीते 20 वनडे
रोहित की कप्तानी में भारत ने 27 वनडे मैच खेले और 20 में जीत दर्ज की है। साथ ही 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 9 टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें से भारत ने 5 जीते, 2 हारे और 2 ड्रॉ रहे।