Page Loader
कानपुर टेस्ट: बांग्लादेशी प्रशंसक की मैच के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दौरान बिगड़ी बांग्लादेशी समर्थक की हालत

कानपुर टेस्ट: बांग्लादेशी प्रशंसक की मैच के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Sep 27, 2024
02:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से कानपुर में शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेशी प्रशंसक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, शुरुआत में उसके जमीन पर गिरे होने का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय प्रशंसकों द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया। अब उसकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।

घटना

कैसे घटी यह घटना?

पुलिस के अनुसार, टाइगर रूबी नाम का समर्थक बांग्लादेश का झंडा थामे और टीम की टीशर्ट पहनकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहा था। गैलरी के आगे के हिस्से को कवर रखा गया था। इसी दौरान टाइगर सबसे आगे जाकर अपने देश का झंडा लहराने लगा। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे वहां से पीछे आने को कहा गया तो उसने इनकार कर दिया। इस दौरान जब उसे पीछे लाया गया तो वह जमीन में गिर गया

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

आरोप

पुलिस ने मारपीट के आरोपों का किया खंडन

इस घटना का वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया पर उसके और भारतीय प्रशंसकों के बीच झड़प होने की बात सामने आने लगी थी, जिसमें उससे झंडा छीनने और मारपीट किए जाने की बात कही जा रही थी। इधर, पुलिस ने मारपीट के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बांग्लादेशी समर्थक के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। गर्मी और उमस के कारण उसकी तबीयब बिगड़ी थी। उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उसकी हालत ठीक है।