विलियमसन के सैकड़े ने दिलाई न्यूजीलैंड को अफ्रीका पर जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 25वें मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने हाशिम अमला (55) और वान डर डूसेन (67) की बदौलत 49 ओवर के मुकाबले में 241 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 80 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन केन विलियमसन (106*) ने उन्हें जीत दिला दी। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
अमला ने पूरे किए दूसरे सबसे तेज 8,000 वनडे रन
हाशिम अमला के लिए यह विश्व कप अब तक बहुत अच्छा नहीं गया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 55 रनों की पारी खेली। वनडे में अमला ने 176 पारियों में अपने 8,000 रन पूरे किए और विराट कोहली (175) के बाद दूसरे सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 8,000 रन के लिए 182 पारियां खेली थीं।
विश्व कप में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे कप्तान बने विलियमसन
केन विलियमसन ने विश्व कप में अपना पहला शतक लगाया और वह विश्व कप में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे कप्तान बन गए हैं। विलियमसन ने 138 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली। 2007 विश्व कप के बाद यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड के कप्तान ने विश्व कप में शतक लगाया है। स्टीफन फ्लेमिंग ने 2003 और 2007 विश्व कप में लगातार शतक जमाए थे।
विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफ्रीका की लगातार पांचवी हार
विश्व कप में यह दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवी हार है। पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड ने ही अफ्रीका को विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया था। इस विश्व कप में भी न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को विश्व कप से लगभग बाहर कर ही दिया है। 1999 विश्व कप में अफ्रीका ने बर्मिंघम में न्यूजीलैंड को हराया था और न्यूजीलैंड ने उसी मैदान पर उन्हें हराकर बदला पूरा कर लिया है।
इस तरह मिली न्यूजीलैंड को जीत
अफ्रीका ने हाशिम अमला (55) की बदौलत अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। वान डर डूसेन (67) ने उन्हें 241 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने स्कोर का पीछा करते हुए 12 रनों पर ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद उन्होंने 72 से 80 के स्कोर तक में तीन और विकेट गंवा दिए। हालांकि, विलियमसन (106*) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (60) ने उन्हें जीत दिला दी।