Page Loader
केन विलियमसन ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
केन विलियमसन ने जड़ा शानदार अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

केन विलियमसन ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Mar 09, 2024
11:49 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट का दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (51) जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 34वां और कंगारू टीम के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी के कारण ही मेजबान कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में कंगारू टीम के खिलाफ अहम बढ़त हासिल करने में कामयाब हो पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही विलियमसन की पारी और साझेदारी

पहली पारी के आधार पर 94 रन से पिछड़ने के बाद जब मेजबान टीम ने 6 रन पर अपना पहला विकेट खोया था, तब विलियमसन क्रीज पर आए। उन्होंने मेहमान टीम की अनुभवी गेंदबाजी का दृढता से मुकाबला किया और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने टॉम लैथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 107 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।

करियर

कैसा रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर?

विलियमसन ने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 100 टेस्ट खेले हैं और इसकी 176 पारियों में 54.98 की औसत से 8,743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 32 शतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।