न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: विलियमसन ने लगाया 24वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 24वां टेस्ट शतक लगाकर अपनी टीम को टॉप पर पहुंचा दिया है।
कप्तान का साथ देते हुए हेनरी निकोलस ने भी नाबाद 89 रनों की पारी खेली है।
पहली पारी में 71 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड के लिए दोनों ने अविजित 215 रनों की साझेदारी की है।
आइए जानें विलियमसन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
शतक
विलियमसन ने लगाया 24वां टेस्ट शतक
विलियमसन ने एक और शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 112 रन बनाए हैं जिसमें 16 चौके शामिल रहे।
टेस्ट क्रिकेट में यह विलियमसन का 24वां टेस्ट शतक है।
शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन ने अर्धशतक से शतक तक पहुंचने में केवल 35 गेंदों का सामना किया।
78 से 94 के स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक ओवर में चार चौके लगाए। विलियमसन अब तक 175 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
तीसरा शतक
तीन टेस्ट में विलियमसन का तीसरा शतक
अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में यह विलियमसन द्वारा लगाया गया तीसरा टेस्ट शतक है।
इस मुकाबले में लगाए गए शतक के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में भी 129 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 251 रनों की पारी खेली थी जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है।
विलियमसन के पिछले दोनों शतकों के दौरान न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी।
जानकारी
जनवरी 2020 से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विलियमसन
जनवरी 2020 से विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में 610 रन बनाए हैं। इस अवधि में पांच या उससे अधिक मैच खेल चुके बल्लेबाजों में वह 100 से अधिक की औसत वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
दूसरा दिन
ऐसा रहा मुकाबले का दूसरा दिन
पहले दिन पाकिस्तानी टीम 297 के स्कोर पर सिमट गई थी और न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के शुरुआत में बल्लेबाजी शुरु की।
ओपनर टॉम ब्लंडेल और टॉम लॉथम ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े, लेकिन न्यूजीलैंड ने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए।
विलियमसन और निकोलस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट लेने का और कोई मौका नहीं दिया।
न्यूजीलैंड ने दिन की समाप्ति 286/3 के स्कोर पर की है।