इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज़ से बाहर हुए केन विलियमसन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बड़ी टी-20 सीरीज़ खेली जानी है।
हालांकि, सीरीज़ शुरु होने से पहले ही न्यूजीलैंड के एक झटका लगा है क्योंकि उनके रेगुलर कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन टी-20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
विलियमसन को हिप इंजरी हुई है जिसके कारण उन्हें आराम दिया गया है।
बयान
व्यस्त सीजन को देखते हुए केन को आराम देना सही फैसला- किवी कोच
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने प्लंकेट शील्ड में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट के लिए बल्लेबाजी की थी और गेम के बाद ही उन्हें आराम देने का फैसला दिया गया है।
किवी कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम उनकी चोट को लंबे समय से मॉनीटर कर रहे हैं और यह वही चोट है जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। व्यस्त सीजन को देखते हुए उन्हें आराम देना सही फैसला है।"
कप्तानी
एक बार फिर न्यूजीलैंड को लीड करेंगे साउथी
विलियमसन की गैरमौजूदगी में एक बार फिर टीम की कमान तेज गेंदबाज टिम साउथी को सौंपी गई है।
इससे पहले भी साउथी टीम को टी-20 सीरीज़ में श्रीलंका के खिलाफ लीड कर चुके हैं।
सितंबर में श्रीलंका में खेली गई सीरीज़ में साउथी ने अपनी कप्तानी में किवी टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी।
साउथी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है।
वापसी
जिम्मी नीशाम की हुई टीम में वापसी
विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेले ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम की टी-20 में वापसी हुई है।
नीशाम ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में खेला था।
इसके अलावा इसी साल के शुरुआत में भारत के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ब्लेयर टिक्नर को भी टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट (आखिरी दो मैचों के लिए), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन (पहले तीन मैचों के लिए), मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुग्लाइन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम शिफर्ट, इश सोढ़ी, रॉस टेलर और ब्लेयर टिक्नर।
शेड्यूल
इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 1 नवंबर।
दूसरा टी-20: 3 नवंबर।
तीसरा टी-20: 5 नवंबर।
चौथा टी-20: 8 नवंबर।
पांचवां टी-20: 10 नवंबर।
पहला टेस्ट: 21 नवंबर से 25 नवंबर तक।
दूसरा टेस्ट: 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक।