न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले दो वनडे से बाहर हुए चोटिल विलियमसन, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन कंधे की चोट के कारण आखिरी दो टी-20 मैचों में नहीं खेल सके थे। अब इसी चोट के चलते विलियमसन 5 फरवरी से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले दो वनडे से भी बाहर हो गए हैं। विलियमसन की गैरमौजूदगी में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम किवी टीम की कप्तानी करेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
तीसरे वनडे में खेल सकते हैं विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट विजय वल्लभ ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि विलियमसन के तीसरे वनडे में खेलने की संभावना है। उन्होंने कहा, "विलियमसन का एक्सरे स्कैन कराया गया। उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है। वह अपनी फिटनेस ट्रेनिंग जारी रखेंगे और उम्मीद है कि शु्क्रवार से वह बल्लेबाजी भी करेंगे। अगले मंगलवार को होने वाले तीसरे वनडे के लिए वह उपलब्ध हो सकते हैं।"
तीसरे टी-20 के दौरान लगी थी विलियमसन को चोट
विलियमसन को कंधे में चोट तीसरे टी-20 के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी और इसका खुलासा चौथे टी-20 से ठीक पहले हुआ था। चौथे टी-20 के शुरु होने से लगभग एक घंटे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विलियमसन की चोट की पुष्टि की थी। इसके बाद से वह आखिरी दो मैचों में नहीं खेल सके थे और तेज गेंदबाज टिम साउथी ने उनकी जगह टीम की कप्तानी की थी।
वनडे सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड ने चुनी है युवा टीम
ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने की स्थिति में न्यूजीलैंड को युवा टीम का चुनाव करना पड़ा है। तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है तो वहीं स्कॉट कुग्लाइन और हामिश बेनेट को वनडे सीरीज़ में भी मौका मिला है। विलियमसन के पहले दो वनडे से बाहर हो जाने के बाद रॉस टेलर और टॉम लाथम पर भार बढ़ जाएगा।
वनडे सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), हेनरी निकोलस, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, जिम्मी नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी (केवल पहले वनडे के लिए) , मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, स्कॉट कुग्लाइन, काइल जेमिसन, हामिश बेनेट।
वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 05 फरवरी, सेडन पार्क। दूसरा वनडे: 08 फरवरी, ईडन पार्क। तीसरा वनडे: 11 फरवरी, बे ओवल।