
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: केन विलियमसन की हुई वापसी, लॉकी फर्ग्यूसन टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार
क्या है खबर?
लंबे समय से कूल्हे की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में टीम में वापसी हो गई है।
इसके साथ ही 21 नवंबर से शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड ने तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
जानकारी के मुताबिक फर्ग्यूसन का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना तय माना जा रहा है।
आइये जानें पूरी खबर।
वापसी
लंबे वक्त के बाद केन विलियमसन की हुई वापसी
केन विलियमसन इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में चोटिल हो गए थे, लेकिन विलियमसन की यह चोट नई नहीं थी बल्कि लंबे वक्त से चली आ रही ये वही कूल्हे की चोट थी, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ लगी थी।
कूल्हे की चोट के कारण ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में उनकी जगह टिम साउथी को कप्तान बनाया गया था। इसके बाद विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेल सके थे।
टेस्ट टीम
फाइनली हम लॉकी फर्ग्यूसन को टेस्ट टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं- सेलेक्टर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सेलेक्टर गेविन लार्सन ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि लॉकी फर्ग्यूसन लंबे वक्त से टेस्ट टीम के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे थे। फाइनली हम उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "लॉकी एक शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में उसने अपनी गेंदबाज़ी स्किल्स को भी साबित किया है। मुझे लगता है कि लॉकी के आने से हमारा पेस अटैक और मज़बूत हो जाएगा।"
प्रदर्शन
42 प्रथम श्रेणी मैचों में 153 विकेट ले चुके हैं लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के लिए 2016 में वनडे और 2017 में टी-20 डेब्यू करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं।
फर्ग्यूसन की खासियत है कि वह निरंतर 150 की गति से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। सीमित ओवर की क्रिकेट में वह ऐसा साबित कर चुके हैं।
फर्ग्यूसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 42 मैचों में 153 विकेट लिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए वनडे के 36 मैचों में फर्ग्यूसन के नाम 67 विकेट हैं।
जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकल्स, जीत रावल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर)।
शेड्यूल
21 नवंबर को बे ओवल में खेला जाएगा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट
बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट 21 नवंबर से बे ओवल में खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से 03 दिसंबर के बीच हैमिलटन में होगा।
टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट खेले हैं और वो प्वाइंट टेबल में 60 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है।
इंग्लैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप में पांच टेस्ट खेले हैं और वो 56 अंको के साथ पांचवें नंबर पर हैं।