
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केन विलियमसन के अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे।
वेस्टइंडीज और USA में होने वाले इस विश्व कप का पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा।
यह चौथा मौका होगा जब विलियमसन टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान होंगे।
ऐसे में आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैच में कप्तान के रूप में सबसे बड़ा स्कोर
विलियमसन के नाम टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 48 गेंद का सामना करते हुए 85 रन जड़ दिए थे।
हालांकि, उनकी इस शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड टीम को मैच में 8 विकेट से हार मिली थी।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (80*) इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
#2
यह कारनामा करने वाले एकमात्र कप्तान हैं विलियमसन
विलियमसन 3 टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे हैं। उन्होंने साल 2016, 2021 और 2022 में अपनी टीम की कप्तानी की है।
इन सभी टूर्नामेंट में कीवी टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। 2021 के विश्व कप में तो टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।
विलियमसन दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को 3 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया है।
#3
टी-20 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
विलियमसन टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने 17 मैच में 34.46 की औसत से 517 रन बनाए हैं। टी-20 विश्व कप में एक कप्तान के रूप में उनसे ज्यादा रन सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (529) ने बनाए हैं।
वह इस विश्व कप में धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विलियमसन अपनी कप्तानी में पहली बार न्यूजीलैंड को विश्व कप का खिताब भी दिलाना चाहेंगे।
#4
कप्तान के तौर पर कमाल के आंकड़े
विलियमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उन 3 खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 34.27 की औसत से 2,125 रन निकले हैं, सिर्फ बाबर आजम (2,320) और आरोन फिंच (2,236) कप्तान के तौर पर उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड का और कोई कप्तान 800 रन भी नहीं बनाया है। ब्रेडम मैकुलम ने (735) रन बनाए थे।