न्यूजीलैंड के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने केन विलियमसन, बोले- यह सम्मान की बात
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट में अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विलियमसन ने यह उपलब्धि हासिल की है। विलियमसन ने इस पर कहा, "यह सम्मान की बात है। इस सूची में जो भी खिलाड़ी हैं मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। कुछ को देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और कुछ के साथ मुझे खेलने का भी मौका मिला है।"
अदभुत रहा है विलियमसन का करियर
विलियमसन ने 92 टेस्ट की 161 पारियों में 50.95 की औसत के साथ 7,787 रन अपने नाम किए हैं। अब तक वह 26 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में विलियमसन के बल्ले से 5 दोहरे शतक भी निकले हैं। रॉस टेलर ने 112 टेस्ट में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए थे और विलियमसन ने उन्हीं के रिकॉर्ड को तोड़ा है।