2019 विश्व कप के बाद वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए विलियमसन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप तक उनकी वापसी टीम में हो सकती है।
साल 2019 का वनडे विश्व कप न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हीं की कप्तानी में खेला था। टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली।
विलियमसन ने इस फाइनल के बाद वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
शतक
2019 विश्व कप फाइनल के बाद विलियमसन ने नहीं लगाया एक भी शतक
साल 2019 के वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई, 2019 को खेला गया था।
इसके बाद विलियमसन ने 13 मैच की 12 पारियों में 45.20 की औसत से 452 रन बनाए हैं। इस दौरान यह खिलाड़ी एक भी शतक नहीं लगा पाया और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है।
उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 69.21 की रही है। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
2023
साल 2023 में कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन?
साल 2023 में विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 3 मैच खेले हैं और 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन रहा है।
साल 2022 में विलियमसन ने 7 वनडे मैच खेले और 64.58 की औसत से 217 रन बनाने में कामयाब रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा।
साल 2020 में विलियमसन ने सिर्फ 2 वनडे मुकाबला खेला और 20.50 की औसत से सिर्फ 41 रन बनाने में कामयाब रहे।
विश्व कप
वनडे विश्व कप में कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन?
विलियमसन ने वनडे क्रिकेट के विश्व कप में अपना पहला मैच साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 22 पारियों में 56.93 की औसत से 911 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उन्होंने 78.33 की स्ट्राइक रेट से विश्व कप में बल्लेबाजी की है। 148 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ विलियमसन ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे विश्व कप में विलियमसन 6 बार नाबाद भी रहे हैं।
करियर
कैसा रहा है विलियमसन का वनडे करियर?
विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 161 मैच खेले हैं और इसकी 153 पारियों में 47.83 की औसत के साथ 6,554 रन बनाए हैं। उन्होंने 80.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
इस दौरान विलियमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन रहा है और उन्होंने 13 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं। वह 16 बार वनडे क्रिकेट में नाबाद भी रहे हैं।