केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, केंद्रीय अनुबंध भी ठुकराया
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में सफेद गेंद की क्रिकेट में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है और इसी के साथ केंद्रीय अनुबंध भी ठुकरा दिया है।
विलियमसन टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं। हालांकि, वह तीनों प्रारूप खेलते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
फैसला
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने इस बात की पुष्टि की है कि विलियमसन अगले 8 टेस्ट मुकाबले खेलते नजर आएंगे। ये सभी मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेले जाएंगे।
इसके अलावा वह पाकिस्तान की सरजमीं पर अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं।
केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को घरेलू टी-20 लीग के लिए उपलब्ध रहना होगा, विलियमसन ऐसा नहीं चाहते।
कप्तान
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान
विलियमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।
उन्होंने 75 मैच में कप्तानी की और 39 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत और 34 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच टाई रहे और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
उन्होंने इन 75 मुकाबलों में 33.64 की औसत और 122.95 की स्ट्राइक रेट से 2,153 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले।
वनडे
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं विलियमसन
वनडे क्रिकेट में विलियमसन न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। पहले स्थान पर स्टीफन फ्लेमिंग (218) हैं।
विलियमसन ने 91 मैच में कप्तानी की है। 46 मैच में टीम को जीत और 40 मैच में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इन 91 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51.35 की औसत से 4,057 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?
अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड टीम ग्रुप-C में तीसरे पायदान पर रही। कीवी टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 84 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
इसी तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने दूसरे मैच में भी उसे 13 रनों की हार झेलनी पड़ी थी।
न्यूजीलैंड ने इसके बाद लगातार 2 मुकाबलों में युगांडा क्रिकेट टीम और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत दर्ज की थी।