
विश्व कप से पहले केन विलियमसन की बढ़ी मुश्किलें, 2 सप्ताह में साबित करनी होगी फिटनेस
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान करना होगा।
हालांकि, इसमें 28 सितंबर तक बिना मंजूरी के बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने कप्तान केन विलियमसन को भरपूर समय देना चाहती है।
टीम ने विलियमसन को फिटनेस साबित करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है।
विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चोटिल हो गए थे।
बयान
कोच गैरी स्टीड ने कही ये बात
क्रिकइंफो के अनुसार, कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हमारे पास अभी टीम घोषित करने के लिए लगभग 2 सप्ताह का समय है। मैं उसे हर मौका दूंगा।"
उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह से रिहैब मोड में है। वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देखना बहुत अच्छा है। वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए अभी भी बहुत काम करना बाकी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वहां पहुंचे जहां हमें उनकी जरूरत है।"
प्रदर्शन
केन को टीम में शामिल कर लिया जाएगा- स्टीड
स्टीड ने कहा, "हम सभी चीजों पर विचार कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि केन को टीम में शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन वह शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे। वह विश्व कप तक फिट भी हो सकते और नहीं भी।"
विलियमसन ने 161 वनडे में 47.83 की औसत और 80.97 की स्ट्राइक रेट से 6,554 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 42 अर्धशतक और 13 शतक जड़े हैं।
उनके नेतृत्व में ही टीम पिछली बार विश्व कप फाइनल खेली थी।