न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक, पूरे किए 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतक (57) जड़ दिया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का 18वां अर्धशतक है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
कैसी रही विलियमसन की पारी और साझेदारी?
विलियमसन ने मैच में 42 गेंद का सामना किया और 57 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 135.71 की रही। विलियमसन ने पहले फिन एलन के साथ 28 गेंद में 49 रन जोड़े और उसके बाद डेरिल मिचेल के साथ सिर्फ 40 गेंद में 78 रन की साझेदारी निभाई। विलियमसन जब बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम का स्कोर सिर्फ 1 रन था और यहीं से विलियमसन ने पारी को संभाला।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 2,500 रन
विलियमसन 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैंं। वह कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केवल मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं। गुप्टिल के इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3,531 रन हैं। विलियमसन पूर्व महान बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम से आगे हैं, जिनके नाम 2,140 रन हैं। केवल इन्हीं 3 कीवी बल्लेबाजों ने 2,000 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन ने 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 37.70 की औसत से 641 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है। विलियमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं। हालांकि, उनकी स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 117.83 की रही है। विलियमसन नवंबर 2022 के बाद पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे हैं।
कैसा रहा है विलियमसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
विलियमसन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2011 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक कीवी टीम के लिए 88 मुकाबले खेले हैं और इसकी 86 पारियों में 33.61 की औसत से उन्होंने 2,521 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 18 अर्धशतक निकले हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 123.16 की रही है। विलियमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है।