केन विलियमसन 18,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने, बनाए कई रिकॉर्ड
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक (133*) लगाया।
उन्होंने हैमिल्टन टेस्ट की चौथी पारी में अपने करियर का 32वां शतक लगाया।
इसके साथ विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान एक महत्वपूर्ण भी उपलब्धि हासिल की।
दरअसल, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 18,000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही विलियमसन की शतकीय पारी
जीत के लिए मिले 267 रन का पीछा करते हुए जब मेजबान टीम ने 40 रन पर अपना पहला विकेट खोया था, तब विलियमसन क्रीज पर आए।
उन्होंने मेहमान टीम की अनुभवहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया।
शुरुआत में धीमी गति से बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन ने 112 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विल यंग (60*) के साथ मिलकर 152 रन की अटूट साझेदारी भी की।
वह 260 गेंदों पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे।
आंकड़े
न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने बनाए हैं सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन
विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे कीवी खिलाड़ी बने हैं। उनके अब 352 मैचों में 48.71 की औसत से 18,023 रन है।
न्यूजीलैंड से सभी प्रारूप को मिलाकर उनसे ज्यादा रन सिर्फ रॉस टेलर (18,199) ने बनाए हैं। इस संबंध में न्यूजीलैंड के किसी अन्य बल्लेबाज के नाम 16,000 रन भी नहीं हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 15,289 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ सूची में अगले स्थान पर हैं।
मुकाम
विलियमसन ने चौथी टेस्ट पारी में पूरे किए 1,000 रन
अपने शतक के साथ विलियमसन चौथी पारी में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले टेलर (1,052) ऐसा कर चुके हैं।
विलियमसन को चौथी पारी में अब 57.77 की औसत के साथ 1,040 रन हो गए हैं।
इस बीच चौथी पारी में कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विलियमसन का औसत भारत के सुनील गावस्कर (58.25) और इंग्लैंड के जेफ्री बॉयकॉट (58.76) के बाद तीसरे स्थान पर है।
मुकाम
विलियमसन ने यूनिस खान के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
टेस्ट की चौथी पारी में विलियमसन का यह 5वां शतक रहा। उन्होंने पाकिस्तान के यूनिस खान की, जिन्होंने चौथी पारी में इतने ही शतक के साथ अपना करियर खत्म किया था।
इस संबंध में न्यूजीलैंड का कोई भी अन्य बल्लेबाज 2 से अधिक शतक नहीं लगा सका है।
विलियमसन अब न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान कैलिस की बराबरी की।
फॉर्म
शानदार फॉर्म में हैं विलियमसन
पिछली 12 टेस्ट पारियों में विलियमसन के स्कोर 132, 1, 121*, 215, 104, 11, 13, 11, 118, 109, 43, और 133* रन हैं।
सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक लगाए थे।
वह न्यूजीलैंड की ओर से दोनों टेस्ट पारियों में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने थे।
उनसे पहले ग्लेन टर्नर (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1974), ज्योफ हॉवर्थ (बनाम इंग्लैंड, 1978), एंड्रयू जोन्स (बनाम श्रीलंका, 1991) और पीटर फुल्टन (बनाम इंग्लैंड, 2013) ऐसा कर चुके हैं।