जन्मदिन विशेष: 33 साल के हुए केन विलियमसन, जानिए उनके क्रिकेट करियर के रिकॉर्ड्स और आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन आज (8 अगस्त) 33 साल के हो गए हैं। चोट के कारण वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए उन्हें चोट लग गई थी। वनडे विश्व कप तक वह फिट हो सकते हैं। विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में आइए उनके रोचक आंकड़े और क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
विलियमसन ने अपनी कप्तानी में बनाया न्यूजीलैंड को चैंपियन
विलियमसन न्यूजीलैंड के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को कोई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ट्रॉफी दिलाई। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2019-2021 के सत्र में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था। विलियमसन ने 40 टेस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तानी की और 22 मुकाबलों में टीम को जीत मिली। 10 मैच टीम ने हारे और 8 टेस्ट ड्रॉ रहे।
अपने पहले टेस्ट में ही विलियमसन ने लगाया था शतक
विलियमसन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अहमदाबाद में खेले गए इस टेस्ट मैच में विलियमसन ने शानदार 131 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 299 गेंद का सामना किया था और 10 चौके लगाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 43.81 की रही थी। वह दुनिया के 90वें टेस्ट बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया था।
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 94 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 164 पारियों में 54.89 की औसत और 51.46 की स्ट्राइक रेट से 8,124 रन बना चुके हैं। उन्होंने 251 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 28 शतक, 33 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक लगाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 16 बार नाबाद भी रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे स्थान पर रॉस टेलर हैं, जिन्होंने 7,683 रन बनाए हैं।
पहली बार न्यूजीलैंड को टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया
विलियमसन की कप्तानी में पहली बार न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। साल 2021 के टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में विलियमसन ने 48 गेंद में 85 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे और उनकी स्ट्राइक रेट 177.08 की थी।
2019 का वनडे विश्व कप फाइनल भी खेले
विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड साल 2019 के वनडे विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है। फाइनल में टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 241 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने भी 241 रन बनाए थे, इसके बाद यह मुकाबला सुपर ओवर में गया था और इंग्लैंड जीत गई। इस टूर्नामेंट में विलियमसन ने 578 रन बनाए थे और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने थे।
विलियमसन के वनडे और टी-20 करियर पर एक नजर
विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 87 टी-20 मैच खेले हैं। इसकी 85 पारियों में उन्होंने 33.29 की औसत और 123.01 की स्ट्राइक रेट से 2,464 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है और उन्होंने 17 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 161 मैच खेले हैं और 47.83 की औसत और 80.97 की स्ट्राइक रेट से 6,554 रन बनाए हैं। 148 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 13 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं।