न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: केन विलियमसन और टिम साउथी खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, जानिए इनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 8 मार्च से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेला जाएगा। ये मुकाबला कीवी कप्तान टिम साउथी और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा। ऐसे में ये दोनों उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल होंगे, जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। आइए टेस्ट प्रारूप में इनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इस विशेष सूची में शामिल होंगे साउथी और विलियमसन
साउथी और विलियमसन 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने न्यूजीलैंड के क्रमशः पांचवें और छठे खिलाड़ी होंगे। बता दें कि साउथी ने 2008 में जबकि विलियमसन ने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड से डेनियल विटोरी ने 1997-2004 तक 112 टेस्ट खेले हैं। इनके अलावा रॉस टेलर ने 2007-2022 तक 112 टेस्ट, स्टीफन फ्लेमिंग ने 1994-2008 तक 111 टेस्ट और ब्रेंडन मैकुलम ने 2004-2016 तक 101 टेस्ट मैच खेले हैं।
साउथी हासिल करेंगे ये उपलब्धि
साउथी खेल के तीनों प्रारूपों में कम से कम 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विश्व के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। उनसे पहले सिर्फ रॉस टेलर, विराट कोहली और डेविड वार्नर ऐसा कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउथी
साउथी न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट लेने वाले गेंदबाज हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 99 मैचों में 29.49 की औसत के साथ 378 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 15 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। इस प्रारूप में उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली हैं, जिन्होंने 86 टेस्ट में 22.29 की औसत के साथ 431 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड की धरती पर सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं साउथी
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर साउथी ने अब तक 55 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 106 पारियों में उन्होंने 27.90 की औसत से 226 विकेट झटके हैं। उन्होंने यहां 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। साउथी टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर हेडली (201) ही हैं।
न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं विलियमसन
विलियमसन ने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं और इसकी 174 पारियों में 55.25 की औसत से 8,675 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 32 शतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में उनके बाद टेलर हैं, जिन्होंने 7,683 टेस्ट रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड में 65 से अधिक का रहा है विलियमसन का औसत
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर विलियमसन ने अब तक 48 मैच खेले हैं, जिसमें 67.81 की औसत के साथ 4,679 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में टेलर (3,905) हैं। विलियमसन ने विदेशों (विपक्षी टीमों के घर पर) में 42.18 की औसत से 3,248 रन और तटस्थ मैदानों पर 748 रन हैं।