केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भी लगाया शतक, बनाए ये रिकार्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक (109) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक रहा। उनकी पारी की बदौलत कीवी टीम की कुल बढ़त 500 रन के पार पहुंच गई है। बता दें कि विलियमसन ने इस टेस्ट की पहली पारी में 118 रन बनाए थे। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही विलियमसन की शतकीय पारी
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में जब महज 10 रन के स्कोर पर टॉम लैथम (3) का विकेट गंवाया था, तब विलियमसन क्रीज पर आए। उन्होंने विपक्षी टीम की अनुभवहीन गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया और 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी सत्र के दौरान विलियमसन ने अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। उन्होंने 132 गेंदों पर 109 रन बनाए। इस बीच उन्होंने डेवोन कॉनवे (29) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े।
शतकों के मामले में रूट से आगे निकले विलियमसन
विलियमसन ने शतकों के मामले इंग्लैंड के जो रूट (30) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (30) को पीछे छोड़ा है। यह विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 44वां शतक है।
शानदार रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
विलियमसन ने पहला टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 97 टेस्ट खेले हैं और 170 पारियों में लगभग 55 की औसत से 8,490 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 31 शतक निकले हैं। उन्होंने 33 अर्धशतक भी जमाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विलियमसन ने पिछली 10 पारियों में लगाया अपना छठा टेस्ट शतक
विलियमसन ने अपनी पिछली 10 पारियों में छठा शतक लगाया है। उनके टेस्ट के पिछले 10 स्कोर क्रमशः 132(282), 1(11), 121*(194), 215(296), 104(205),11(24), 13(14), 11(24), 118(289) और 109(132) रन हैं। वह सबसे तेज 31 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए हैं। उन्होंने 170 पारियों में 31 शतक लगाए हैं और इस मामले में स्मिथ की बराबरी की है। विलियमसन और स्मिथ से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 165 पारियों में 31 शतक लगाए थे।
विलियमसन ने हासिल की ये उपलब्धि
विलियमसन अब किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 5वें कीवी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ग्लेन टर्नर (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1974), ज्योफ हॉवर्थ (बनाम इंग्लैंड, 1978), एंड्रयू जोन्स (बनाम श्रीलंका, 1991) और पीटर फुल्टन (बनाम इंग्लैंड, 2013) ऐसा कर चुके हैं। बे ओवल के मैदान पर ये विलियमसन के बल्ले से निकलने वाला तीसरा अंतरराष्ट्रीय शतक है। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने यहां पर 2-2 शतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले सक्रिय खिलाड़ी बने विलियमसन
विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना 5वां शतक लगाया है। वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले सक्रिय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (4 शतक) को पीछे छोड़ा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 11 टेस्ट की 18 पारियों में 55.75 की औसत के साथ 892 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 176 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।