PSL: अकमल ने किया पेशावर जाल्मी के लिए खेलने से इंकार, जानिए कारण
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए बीते रविवार को ड्रॉफ्ट का आयोजन किया गया और सभी छह टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वॉड पूरी की। पेशावर जाल्मी ने लीग में सबसे अधिक मैच खेल चुके कामरान अकमल को सबसे निचली श्रेणी में साइन किया।
सिल्वर कैटेगिरी में साइन किए जाने से नाराज अकमल ने अब पेशावर के लिए खेलने से मना कर दिया है। अकमल के मुताबिक उनकी बेइज्जती की गई है।
बयान
इतनी बेइज्जती के बाद नहीं खेलूंगा- अकमल
ESPNcricinfo के साथ बातचीत में अकमल ने कहा कि मैं इतनी बेइज्जती के बाद नहीं खेलना वाला हूं।
उन्होंने आगे कहा, "यह शर्मनाक है। आप एक खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं। लीग में मैंने जितने रन बनाए हैं उस हिसाब से मुझे इससे अच्छा मिलना चाहिए था। मुझे पता है कि श्रेणी में बदलाव रमीज राजा ने किया है, लेकिन सिल्वर में चुना जाना मेरे लिए बड़ा डिमोशन है।"
श्रेणी में बदलाव
डायमंड से सिल्वर में पहुंचे हैं अकमल
ड्रॉफ्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने श्रेणियों में बदलाव किए थे और इसी कारण डायमंड श्रेणी में रहने वाले अकमल पहले ही खिसककर गोल्ड में आ गए थे। पेशावर ने ड्रॉफ्ट में उन्हें आखिरी खिलाड़ी के रूप में साइन किया और वह सबसे निचली श्रेणी सिल्वर में पहुंच गए।
PSL में प्लेटिनम सबसे उच्च श्रेणी है और इसके बाद डायमंड, गोल्ड तथा सिल्वर आते हैं। एक टीम में प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड से अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ी होते हैं।
जानकारी
पेशावर के कोच ने पहले ही दी थी अकमल को जानकारी
पेशावर के हेडकोच मोहम्मद अकरम का कहना है कि उन्होंने अकमल को पहले ही बता दिया था कि सिल्वर में चुने जाने पर भी उन्हें गोल्ड श्रेणी वाली कमाई करने का मौका मिलेगा।
अकरम ने कहा, "वह हमारे अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उन्हें समझना होगा कि उम्र के साथ चीजों में बदलाव होता है। 39 साल का होने के बावजूद वह टीम का हिस्सा हैं और इसीलिए हमने उन्हें चुना है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
PSL में सबसे अधिक तीन शतक लगाने वाले अकमल ने 69 मैचों में दूसरे सर्वाधिक 1,820 रन बनाए हैं। सबसे अधिक रनों के मामले में उनके आगे केवल बाबर आजम (2,070) हैं।
टीम
PSL के आगामी सीजन के लिए पेशावर की पूरी टीम
हजतरुल्लाह जजई, लियाम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज (सभी प्लेटिनम), हैदर अली, शेर्फेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक (सभी डायमंड), हुसैन तलत, शाकिब महमूद, उस्मान कादिर, अरशद इकबाल (सभी गोल्ड), कामरान अकमल (मेंटोर), सलमान इरशाद, समीन गुल, टॉम कोह्लर-कैडमोर (सभी सिल्वर), मोहम्मद आमेर, सिराजुद्दीन (दोनों एमर्जिंग), बेन कटिंग और मोहम्मद हारिस (दोनों सप्लिमेंट्री)।