Page Loader
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: कामिंदु मेंडिस ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
कामिंदु मेंडिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: कामिंदु मेंडिस ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Feb 21, 2024
11:17 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन अर्धशतक (65*) जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 32 गेंदों में पूरा कर लिया। वह आखिर तक मैदान पर अफगानी गेंदबाजों से जूझते रहे, लेकिन आखिरी ओवर में जीत के लिए आवश्यक 19 रन नहीं बना पाए। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

पारी

कैसी रही कामिंदु की पारी और साझेदारी?

अफगानिस्तान से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम को 93 रन के कुल स्कोर पर 3 झटके लग चुके थे और पथुम निसांका (60) चोट के कारण रिटायर हो गए थे। इस दौरान कामिंदु ने सदीरा समरविक्रमा (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी निभाई। कामिंदु अपनी पारी में 39 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

करियर

कैसा रहा है कामिंदु का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदु ने अक्टूबर 2018 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम मे खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 7 मैचों 28.20 की औसत और 139.60 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर इसी मैच में आया है। इसी तरह वह श्रीलंका के लिए 7 वनडे मैचों में 21.16 की औसत के साथ 127 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।