दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: कगिसो रबाडा ने झटके 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 6 विकेट झटके।
उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम को 87 रन से जीत मिली। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसी के साथ सीरीज में टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। पहली पारी में रबाडा ने 2 विकेट झटके थे।
टेस्ट करियर
कैसा रहा है रबाडा का टेस्ट करियर
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक 22.85 की औसत से 268 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/112 का रहा है।
इस दौरान उनका इकॉनमी 3.4 का है। इस साल उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 9 विकेट झटके हैं।
उनका औसत 23.66 का रहा है। उन्होंने इस साल 10 मेडन ओवर भी डाले हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ रबाडा का प्रदर्शन
रबाडा का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 11.57 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान 2 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 ओवर गेंदबाजी की है और 27 ओवर मेडन किए हैं। उनके खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सिर्फ 220 रन ही बना पाए हैं। उनका इकॉनमी 2.44 का रहा है।
एक मैच में उनकी सबसे शानदार गेंदबाजी 8/94 की रही है।
रिकॉर्ड
घर में रबाडा ने लिए 169 विकेट
रबाडा दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए 30 टेस्ट में 19.57 की औसत से 169 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 विकेट लिया है और एक मैच में 4 बार 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका इकॉनमी 3.48 का रहा है।
उन्होंने 190 ओवर मेडन फेंके हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 3,309 रन बनाए हैं।
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए 949.1 ओवर गेंदबाजी की है।
विदेशी सरजमीं
विदेशी सरजमीं पर रबाडा का प्रदर्शन
विदेशी सरजमीं पर रबाडा ने 29 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.19 की औसत से 107 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/34 का रहा है।
उन्होंने 4 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 884.4 ओवर गेंदबाजी की है और 173 ओवर मेडन डाले हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 2,910 रन बनाए हैं।
साल 2022 में रबाडा ने 22.25 की औसत से 47 विकेट झटके थे। उन्होंने 2 बार 5 विकेट लिया था।