IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा IPL से बाहर
IPL 2019 के प्लेऑफ के मैचों से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, IPL के 12वें सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा इंजरी के कारण IPL 2019 से बाहर हो गए हैं। रबाडा चोट के कारण बीते बुधवार को चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे, जिसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने राबाडा की इंजरी रिपोर्ट मांगी थी, रिपोर्ट देखने के बाद अफ्रीका ने कगीसो रबाडा को वापस अफ्रीका बुलाया है।
दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ना मेरे लिए वास्तव में बहुत कठिन है- रबाडा
चोट के कारण IPL 2019 से बाहर होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कगीसो रबाडा ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स IPL का पहला खिताब जीत सकती है। रबाडा ने कहा, टूर्नामेंट के इस स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ना मेरे लिए वास्तव में बहुत कठिन है। आगे रबाडा ने कहा, लेकिन 2019 विश्व कप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। लेकिन मुझे सच में विश्वास है कि हमारी टीम (दिल्ली) खिताब जीत सकती है।
रिकी पोंटिंग ने रबाडा की चोट को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इस स्टेज पर रबाडा के जाने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया। पोंटिंग ने कहा, "यह सच में 'दुर्भाग्यपूर्ण' है कि रबाडा टूर्नामेंट के इस चरण में हमे छोड़ कर जा रहा है। लेकिन मुझे हमारी टीम पर पूरा भरोसा है कि हम एक इकाई के रूप में अब भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" दिल्ली कैपिटल्स इस सीज़न का अपना आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 मई को खेलेगी।
इस सीज़न में 25 विकेट ले चुके हैं रबाडा
23 वर्षीय कगीसो रबाडा के नाम इस सीज़न के 12 मैचों में 25 विकेट हैं और IPL 2019 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वह पहले स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स IPL 2019 के शेष मैचों के लिए रबाडा की जगह न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को अंतिम 11 में जगह दे सकती है। इंग्लैंड में होने वाले 2019 क्रिकेट विश्व कप में कगीसो रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं।