IPL में कगिसो रबाडा के नाम दर्ज हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेल रहे हैं। 2018 से IPL में हिस्सा ले रहे रबाडा PBKS से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से भी खेल चुके हैं। वह अपने IPL करियर में अब तक 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। आइए उनके लीग के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
सबसे तेज 100 IPL विकेट वाले गेंदबाज हैं रबाडा
IPL 2023 के दौरान रबाडा लीग इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अपने 64वें मैच में ये मुकाम हासिल किया था। उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने अपने 70वें मैच में 100 विकेट लिए थे। रबाडा गेंदों के मामले में भी सबसे तेज विकेटों का शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। इसके लिए उन्होंने 1,438 गेंदें लीं। इस मामले में मलिंगा ने 1,622 गेंदों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
लगातार 10 मैचों में कम से कम 2 विकेट
IPL 2020 के दौरान रबाडा ने लगातार 10 मैचों में 2 या अधिक विकेट लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। वह मलिंगा से आगे निकल गए थे, जिन्होंने 8 मैचों में ऐसा किया था। रबाडा ने सनराइजर्स हैदराबाद (2/21), चेन्नई सुपरकिंग्स (3/26), पंजाब किंग्स (2/28), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2/31), राजस्थान रॉयल्स (2/37), पंजाब किंग्स (2/23), मुंबई इंडियंस (2/38), सनराजइर्स हैदराबाद (4/22), कोलकाता नाइट राइडर्स (2/42) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (4/21) के खिलाफ ऐसा किया था।
DC के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
रबाडा ने अपनी पिछली टीम DC की ओर से 50 मैच खेले थे, जिसमें 20.52 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट के साथ 76 विकेट लिए थे। इस बीच वह 1 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं। वह इस टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले विदेशी गेंदबाज हैं। DC की ओर से उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ लेग स्पिनर अमित मिश्रा (110) ने लिए हैं।
IPL 2020 में 30 विकेट
IPL 2020 में DC की ओर से रबाडा ने 17 मैचों में 18.26 की औसत और 8.34 की इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट लिए थे। वह उस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, जिसके लिए उन्हें पर्पल कैप मिली थी। वह DC की ओर से किसी एक सीजन में 30 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। वह DC की ओर से पर्पल कैप जीतने वाले मोर्ने मोर्कल (IPL 2012) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।