
PBKS बनाम MI: कगिसो रबाडा ने पूरे किए अपने 250 टी-20 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 33वें मैच के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अहम उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 250 विकेट पूरे किए हैं।
उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना पहला विकेट चटकाते ही ये मुकाम हासिल किया। MI के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन उनका 250वां शिकार बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऐसे हैं रबाडा के टी-20 क्रिकेट के आंकड़े
रबाडा ने इस प्रारूप में 250 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 197 मैचों का सहारा लिया। उन्होंने ये विकेट लगभग 23 की औसत के साथ लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से थोड़ा अधिक है।
इस प्रारूप में वह कोई 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह टी-20 क्रिकेट में 7 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं।
IPL करियर
रबाडा के IPL करियर पर एक नजर
रबाडा ने IPL में 77 मुकाबले खेले हैं, जिसमें लगभग 21 की औसत के साथ 115 से अधिक विकेट ले लिए हैं। उन्होंने इस दौरान लगभग 8 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
पिछला सीजन उनके लिए खराब रहा था। IPL 2023 में उन्होंने 33.14 की औसत के साथ 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे।
रबाडा ने IPL में अपना डेब्यू 22 अप्रैल, 2017 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ किया था।
DC
DC के लिए कैसा रहा है रबाडा का प्रदर्शन?
DC के लिए रबाडा ने 50 मैचों में 20.52 की औसत से 76 विकेट चटकाए थे।
वह अभी भी इस फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि DC से सर्वाधिक विकेट अमित मिश्रा (110) ने लिए हैं।
रबाडा का IPL में सबसे अच्छा साल 2020 रहा था। उन्होंने उस सीजन में सिर्फ 18.26 की औसत से 30 विकेट लिए थे। रबाडा के प्रदर्शन से उन्हें प्रतिष्ठित पर्पल कैप मिली थी।
PBKS
PBKS से अच्छा रहा रबाडा का प्रदर्शन
रबाडा ने IPL 2022 से PBKS की ओर से हिस्सा लिया। इस फ्रेंचाइजी की ओर से उन्होंने 26 मैचों में 21.20 की औसत और लगभग 9 की इकॉनमी रेट के साथ अब तक 40 विकेट ले लिए हैं।
वह PBKS की ओर से फिलहाल 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मौजूदा सीजन में रबाडा अब तक 10 विकेट ले लिए हैं। वह डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं।