टी-20 में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने रबाडा, जानिए बेहतरीन आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
रबाडा ने बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चार ओवर में 21 रन खर्च करके तीन विकेट लिए थे।
आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में रबाडा के आंकड़े।
रिकॉर्ड
सबसे तेज 200 टी-20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने रबाडा
146 मैचों में रबाडा 201 विकेट ले चुके हैं और सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 147 मैचों में 200 टी-20 विकेट पूरे किए थे।
टी-20 क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मलिंगा ने 149 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट की बात करें तो यह कारनामा राशिद खान ने किया है। राशिद ने केवल 134 मैचों में ही अपने 200 विकेट पूरे कर लिए थे।
पर्पल कैप
IPL में एक बार पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं रबाडा
रबाडा ने 2017 में अपना IPL डेब्यू किया था और पहले सीजन में उन्हें केवल छह मैच खेलने का मौका मिला था। 2018 सीजन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था और फिर 2019 में उन्होंने 12 मैचों में 25 विकेट लेकर अपना जलवा बिखेरा था।
2020 सीजन में रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे और सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
सबसे अधिक विकेट
2019 से अब तक IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं रबाडा
2019 से रबाडा लगातार IPL खेल रहे हैं और तब से लेकर अब तक की अवधि में वह लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रबाडा ने 2019 से अब तक खेले 55 मैचों में 91 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 8.18 की रही है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल मौजूद हैं जिन्होंने 56 मैचों में 80 विकेट लिए हैं और 7.35 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
आंकड़े
2019 से अब तक छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं रबाडा
2019 से रबाडा ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक 90 मैचों में 133 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान 21 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रबाडा ने इस अवधि में 8.21 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
वह इस अवधि में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। रबाडा ने इसमें से केवल 25 विकेट ही इंटरनेशनल मैचों में लिए हैं।