साल 2022 में कगिसो रबाडा और नाथन लियोन ने लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन इस साल टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। दोनों ने 47-47 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में नंबर एक पर है। रबाडा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आईए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
साल 2022 में लियोन के आंकड़े
लियोन ने इस साल 11 टेस्ट में 22.25 की शानदार औसत से 47 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं। उन्हें छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 36 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है। घरेलू मैदान पर उन्होंने 21.33 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। उनके अन्य 23 विकेट 37.13 की औसत से विदेशी सरजमीं पर आए हैं। वह मुथैया मुरलीधरन के बाद 450 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे ऑफ स्पिनर हैं।
इस साल कैसा रहा रबाडा का प्रदर्शन?
रबाडा ने लियोन से दो मुकाबले कम खेले हैं। उन्होंने नौ टेस्ट में 22.25 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान दो बार उनके खाते में पांच विकेट आए हैं। घरेलू मैदान पर उनको सिर्फ दो टेस्ट खेलने का मौका मिला और उन्होंने 20.53 की औसत से 13 विकेट लिए। विदेशी सरजमीं पर उन्होंने सात टेस्ट में 22.91 की औसत से 34 विकेट झटके। अगस्त में अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अपने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे।
लियोन का ओवरऑल प्रदर्शन
लियोन ने अब तक 114 टेस्ट खेले हैं और 31.53 की औसत से 458 विकेट झटके हैं। उन्होंने 21 बार पांच विकेट लिए हैं। वहीं तीन बार एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। घरेलू सरजमीं पर 61 टेस्ट में उन्होंने 236 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं घर से बाहर 53 मैच में 222 विकेट उनके खाते में हैं।
रबाडा का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा है?
रबाडा ने अब तक 57 टेस्ट खेले हैं और 22.49 की औसत से 267 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं चार बार उन्होंने एक टेस्ट में 10 विकेट भी लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट रहा है। उन्होंने 29 मैच घरेलू सरजमीं पर खेले हैं और 161 विकेट लिए हैं। घर से बाहर उन्होंने 28 टेस्ट में 106 विकेट अपने नाम किए हैं।