जस्टिन लैंगर ने बताया, कैसे 2022 में ऑस्ट्रेलिया दे सकता है भारत को मात
भले ही ऑस्ट्रेलिया संघर्ष कर रही पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा, लेकिन हेड कोच जस्टिन लैंगर लंबा टार्गेट लेकर चल रहे हैं। उनका उद्देश्य 2022 में भारत को उन्हीं के घर में हराने का है और उन्होंने अपनी टीम से इस टूर की तैयारियों को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के साथ ही शुरु करने को कह दिया है। लैंगर ने खुद बताया कि कैसे यह संभव हो सकता है।
एक साल पहले ही लैंगर ने भारत को ले लिया था निशाने पर
लैंगर ने यह सपना काफी पहले ही देखा था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने के समय ही इसे अपना टार्गेट बना लिया था। उन्होंने कहा था, "यदि मैं आगे की बात करूं तो भारत के खिलाफ भारतीय दौरा आने वाले तीन या चार सालों में टेस्ट दौरा मेरा लक्ष्य है। हम खुद को तभी महान टीम के रूप में देख सकते हैं जब भारत को उन्हीं के घर में हराने में सफल रहें।"
भारत में जीत हासिल करने के लिए परिपक्वता की खोज में हैं लैंगर
लैंगर ने कहा कि भले ही भारत को उनके घर में हराना काफी कठिन काम है, लेकिन वह अपनी टीम में दो साल के अंदर परिपक्वता देखना चाहते हैं। ESPNCricinfo ने उन्हें कोट करते हुए लिखा, "यही अपेक्षा है और मैं जिस परिपक्वता की बात कर रहा हूं उसे हासिल करने के लिए हमारे पास दो साल का समय है। हमें हर मोर्चे के लिए तैयार रहना होगा और उस सीरीज़ के लिए हर तरह से रेडी होना होगा।"
टीम में आ रही परिपक्वता से खुश हैं लैंगर
हालांकि, लैंगर ने कहा कि हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जाए तो टीम में परिपक्वता आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने में समय लगता है और मानसिक मजबूती के साथ इसे बैकअप किया जाना चाहिए। लैंगर ने आगे कहा, "एक तरफ यह काफी बेहतरीन है कि हमने इस टेस्ट टीम और इस ग्रुप के खिलाड़ियों में काफी विकास पाया है।"
अपने घर में भारत के खिलाफ सीरीज़ हारी थी ऑस्ट्रेलिया
दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज़ में भारत ने अपने नंबर वन टेस्ट टीम के टैग के साथ न्याय किया था और पहली बार 2-1 की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। भारत ने एडिलेड और मेलबर्न में टेस्ट मैच जीते और पर्थ में सीरीज़ की इकलौती हार झेली जबकि सिडनी में हुआ टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चेतेश्वर पुजारा उस सीरीज़ में मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गए थे।
एशेज में शानदार रहा था ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जो बेइज्जती झेली थी उन्होंने ना सिर्फ उसे कम किया बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2019 में गजब का प्रदर्शन किया। भले ही वे सीरीज़ जीतने में कामयाबी हासिल नहीं कर सके, लेकिन 2-2 के ड्रॉ ने उन्हें टाइटल अपने पास रखने का मौका दिलाया। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने मात्र सात पारियों में 110.57 की औसत के साथ 774 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज़ रहे।
लैंगर के अंडर औसत रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
लैंगर के अंडर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो सभी फॉर्मेट में खेले 66 मैचों में उन्होंने 34 में जीत हासिल की है तो वहीं 27 में हार झेली है। सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत देखा जाए तो वह टी-20 में रहा है जहां उन्होंने 22 में से 12 मुकाबले जीते हैं और आठ गंवाए हैं। हालांकि, टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह एक जीत और एक हार के औसत पर चल रहे हैं।