IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हो सकते हैं जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ जुड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंगर अगले सीजन के लिए LSG के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बता दें कि लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा बिग बैश लीग (BBL) में भी सफल कोच रह चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
एंडी फ्लावर की जगह ले सकते हैं लैंगर
क्रिकबज के अनुसार, लैंगर और LSG के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। यदि कोई समझौता हो जाता है, तो लैंगर एंडी फ्लावर की जगह लेंगे। बता दें कि फ्लावर का 2 साल का अनुबंध IPL 2023 के साथ समाप्त हुआ था। LSG के दल में इसके साथ-साथ जोंटी रोड्स के फील्डिंग कोच, मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच और विजय दहिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
फ्लावर के मार्गदर्शन में अच्छा रहा है LSG का प्रदर्शन
फ्लावर के मार्गदर्शन में और केएल राहुल की अगुवाई में LSG ने दोनों सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। LSG की टीम दोनों सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी। IPL 2023 में LSG को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस प्लेऑफ मैच में LSG जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन पर ही ढेर हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के कोच के तौर पर टी-20 विश्व कप जीत चुके हैं लैंगर
2018 में सैंडपेपर विवाद के बाद लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का मुख्य कोच बनाया गया था। लैंगर ने इस विवाद के बाद अपना पद छोड़ने वाले डेरेन लेहमन की जगह ली थी। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन बनाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4-0 से एशेज सीरीज भी जीती है। 2019 में इंग्लैंड में एशेज 2-2 से ड्रॉ रही थी और उस साल वे विश्व कप सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे।
BBL में भी कोच रह चुके हैं लैंगर
लैंगर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कोचिंग करने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है। वह ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स के सफल कोच रह चुके हैं। बता दें कि उनके कार्यकाल के दौरान में स्कॉर्चर्स की टीम 3 बार BBL का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच भी रह चुके हैं।