Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: टीम घोषित करने में 30 दिन शेष, भारत के सामने ये संकट 
विश्व कप 2023 के लिए टीम जमा करने की समय सीमा 5 सितंबर है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: टीम घोषित करने में 30 दिन शेष, भारत के सामने ये संकट 

Aug 05, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीमों के नाम भेजने में सिर्फ 30 दिन का समय शेष है। विभिन्न खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए समस्या खड़ी हो गई है। टीम के कई खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। यह सब देखते हुए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए बड़ा सिरदर्द पैदा हो गया है, जिनके पास अब भारतीय टीम सौंपने के लिए सिर्फ एक महीने का समय शेष है।

रिपोर्ट

7 सितंबर है नाम भेजने की अंतिम तिथि 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित की है। सामान्य तौर पर टीम जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है, प्रत्येक टीम को समर्थन अवधि में 7 दिन अतिरिक्त मिलेंगे। इसलिए मुख्य रूप से टीम का नाम भेजने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। केएल राहुल के एशिया कप 2023 के लिए फिट होने की उम्मीद है, लेकिन श्रेयस अय्यर अभी अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।

बयान

ICC ने रखा अपना पक्ष 

इनसाइडस्पोर्ट ने ICC से बातचीत का हवाला देते हुए लिखा, "हमारे टूर्नामेंट में प्रारंभिक टीम जमा करने की समय सीमा 30 दिन की है। समर्थन अवधि टूर्नामेंट से एक सप्ताह पहले शुरू होती है।" रिपोर्ट में आगे लिखा है, "अनुमति के बिना समर्थन अवधि से पहले परिवर्तन किए जा सकते हैं, लेकिन एक बार समर्थन अवधि शुरू होने पर टूर्नामेंट तकनीकी समिति से खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की अनुमति लेने की आवश्यकता होगी।"

रिपोर्ट

अय्यर के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट नहीं 

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, अय्यर के स्वास्थ्य की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है। मध्यक्रम का यह बल्लेबाज आयरलैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होगा। एशिया कप के लिए भी उनकी भागीदारी पर संशय की स्थिति बनी हुई है। अय्यर ने कुछ हफ्ते पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना बल्लेबाजी अभ्यास शुरू किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह एशिया कप के लिए कैंप का हिस्सा होंगे।

रिपोर्ट

बुमराह और राहुल के स्वास्थ्य की स्थिति 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। बुमराह को दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल की फिटनेस को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। वह आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने के लिए फिट नहीं है। वह NCA में अपनी रिकवरी के लिए प्रयासरत है। एशिया कप तक उनकी वापसी की उम्मीद है।

जानकारी

पंत को लेकर संशय की स्थिति बरकरार 

ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। कई सर्जरी के बाद इस खिलाड़ी की फिटनेस की स्थिति के बारे में फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।