
UAE के जुनैद सिद्दीकी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए।
UAE की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने 4 ओवर में 8.80 की इकॉनमी से 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जुनैद ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर चाड बोवेस को विकेटकीपर अर्यांश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
रिकॉर्ड
जुनैद ने बनाया यह रिकॉर्ड
जुनैद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूर्ण सदस्यीय टीम के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट लेने वाले एसोसिएट राष्ट्र के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने चाड के अलावा जेम्स नीशम को अली नसीर के हाथों कैच आउट कराया। नीशम ने 22 गेंदों पर 25 रन बनाए।
जुनैद के अलावा बासिल हमीद ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और जहूर खान ने 4 ओवर में 23, मोहम्मद फ़राज़ुद्दीन 3 ओवर में 15 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किया।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय करियर में जुनैद का प्रदर्शन
जुनैद ने 18 अक्टूबर, 2019 को ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ अबू धाबी में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
उन्होंने 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 32 पारियों में 23.05 की औसत और 7.55 की इकॉनमी से 38 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 विकेट है।
इसके अलावा 43 वनडे की 42 पारियों में उन्होंने 27.62 की औसत और 5.02 की इकॉनमी से 60 विकेट अपने नाम किए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 विकेट का है।