
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐसा रहा सफर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 4 विकेट से हार गई। इस हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
कंगारू टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एकमात्र हार भारत के खिलाफ ही मिली। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम के पास कई स्टार और अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे, फिर भी वह सेमीफाइनल तक पहुंचे।
ऐसे में इस संस्करण में कंगारू टीम के सफर पर एक नजर डालते हैं।
स्थान
ग्रुप-B में दूसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पाया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया।
ग्रुप-B में 3 मैच में 1 जीत और 4 अंक के साथ कंगारू टीम दूसरे स्थान पर रही थी।
रन
ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक रन जोश इंग्लिश ने बनाए। उन्होंने अपनी 2 पारियों में 131 की औसत के साथ 131 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा।
एलेक्स केरी ने 2 पारियों में 65 की औसत और 108.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 रन बनाए। उन्होंने भारत के विरुद्ध 61 रन की पारी खेली थी।
ट्रेविस हेड ने 3 मैच में 52 की औसत से 104 रन अपने नाम किए थे।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट बेन ड्वार्शुइस ने लिए। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 21.71 की औसत से 7 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/47 का रहा।
उनके अलावा एडम जैम्पा ने 3 मैच की 3 पारियों में 28.66 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट 6.14 की रही।
नाथन एलिस ने 3 मुकाबले खेले और 3 विकेट अपने नाम किए।
इतिहास
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 351/8 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इससे पहले साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 322 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
इस मुकाबले में इंग्लिश के बल्ले से 120 रन निकले थे।