टी-20 लीग्स में खेलने के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे जोसुआ लिटिल
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोसुआ लिटिल लगातार टी-20 लीग्स में हिस्सा लेने के कारण बांग्लादेश और श्रीलंका दौरा मिस करेंगे।
टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया, "लिटिल के लिए IPL और PSL में चुना जाना बड़ी सफलता है। वह बांग्लादेश और श्रीलंका के दौरे पर नहीं जाएंगे। मई में आयरलैंड में होने वाले सुपर लीग मैचों के लिए वह उपलब्ध रहेंगे।"
टीम को मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश में तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट खेलना है।
करियर
IPL में बिकने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी हैं लिटिल
लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है और वह IPL में बिकने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी हैं। फिलहाल वह SA20 में खेल रहे हैं और इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग खेलने जाएंगे।
लिटिल ने 25 वनडे में 38 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 62 विकेट हासिल किए हैं। कुल मिलाकर 85 टी-20 मैचों में लिटिल ने 107 विकेट हासिल किए हैं।