
UAE में CSK को ज्वाइन करने से पहले कोरोना मामलों के कारण चिंतित हैं जोश हेजलवुड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात आए और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का नाम नहीं लिया जाए ऐसा कम ही होता है।
IPL 2020 की शुरुआत से पहले भी CSK काफी चर्चा में है, लेकिन इस बार चर्चा का कारण सकारात्मक नहीं है।
दरअसल टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही उनके दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
टीम ज्वाइन करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहना है कि वह चिंतित हैं।
बयान
मामले नहीं आते तो सब सही था- हेजलवुड
हेजलवुड ने कहा, "निश्चित रूप से थोड़ी चिंता है। यदि कोई मामला नहीं आया होता सबकुछ सही रहता। पीड़ित लोग क्वारंटाइन में हैं और मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में सब सही हो जाएगा।"
बयान
जाने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करेंगे बात- हेजलवुड
हेजलवुड ने आगे कहा कि IPL खेलने के लिए जाने से पहले वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है क्योंकि चीजें काफी तेजी से बदलती हैं। जैसे-जैसे हम IPL के करीब जाएंगे तो हम चीजों के और साफ होने की उम्मीद करते हैं। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बात करेंगे और देखेंगे।"
हेजलवुड फिलहाल लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स
टूर्नामेंट के करीब आने पर विचार करेंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स- हेजलवुड
हेजलवुड के अलावा 16 और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL में हिस्सा लेना है जिसमें से 13 इंग्लैंड में हैं।
उन्होंने बताया, "इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद IPL ही है और फिर हम ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। हमारे सभी खिलाड़ी जिन्हें IPL में हिस्सा लेना है वे टूर्नामेंट के और करीब आने पर इसके बारे में गंभीरता से विचार करेंगे।"
दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस में बिकने वाले हेजलवुड का यह पहला IPL सीजन होने वाला है।
IPL कॉन्ट्रैक्ट
IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
जोश हेजलवुड (CSK), एलेक्स केरी (DC), मार्कस स्टोइनिस (DC), ग्लेन मैक्सवेल (KXIP), पैट कमिंस (KKR), क्रिस ग्रीन (KKR), क्रिस लिन (MI), नाथन कूल्टर-नाइल (MI), स्टीव स्मिथ (RR), एंड्र्यू टाई (RR), आरोन फिंच (RCB), केन रिचर्डसन (RCB), जोसुआ फिलिपे (RCB), डेविड वॉर्नर (SRH), बिली स्टेनलेक (SRH), मिचेल मार्श (SRH) डेनिएल सैम्स (DC)।
क्रिस ग्रीन, क्रिस लिन और बिली स्टेनलेक ही केवल इंग्लैंड नहीं गए हैं। ग्रीन और लिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
16 सितंबर के बाद UAE के लिए निकलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 04 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरु होगी जिसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है।
तीन-तीन मैचों की सीरीज का यह दौरा 16 सितंबर को समाप्त होगा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी UAE के लिए रवाना होंगे।
यदि उन्हें वहां छह दिन क्वारंटाइन होना पड़ा तो वे शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।
इन्हीं सब चीजों को देखते हुए अब तक IPL का शेड्यूल का भी जारी नहीं किया गया है।