बार्सिलोना के प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बर्टमेयु ने दिया अपने पद से इस्तीफा
स्पैनिश फुटबॉल क्लब FC बार्सिलोना के प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बर्टमेयु ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बर्टमेयु के साथ ही सभी बोर्ड के सदस्यों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से क्लब के फैंस और अन्य चाहने वाले लोग बर्टमेयु को क्लब छोड़ते देखना चाहते थे। लगभग छह साल क्लब के साथ बने रहने के बाद बर्टमेयु ने भारी दबाव के बीच अपना पद छोड़ा है।
पिछले सीजन की निराशा के बाद बढ़ा था बर्टमेयु पर दबाव
2007-08 सीजन के बाद पिछले सीजन ऐसा पहली बार हुआ था कि बार्सिलोना कोई खिताब नहीं जीत सकी थी। इसके अलावा चैंपियन्स लीग के मुकाबले में उन्हें बायर्न म्यूनिख के खिलाफ उन्हें 8-2 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद नया सीजन शुरु होने से पहले लियोनल मेसी ने भी क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर करके सनसनी मचा दी थी। हालांकि, क्लब किसी तरह मेसी को रोकने में सफल रहा था।
बर्टमेयु को निकालने के लिए सदस्यों ने की वोटिंग
अगले साल मार्च में चुनाव होने वाले थे और उस समय बर्टमेयु अपना कार्यकाल समाप्त करते, लेकिन क्लब के सदस्यों ने उन्हें तत्काल निकालने के लिए वोटिंग करा दी। बर्टमेयु के खिलाफ 20,687 वोट पड़े थे और उन्हें निकालने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए केवल 16,250 वोटों की आवश्यकता थी। बार्सिलोना बोर्ड ने वोटिंग को रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सोमवार को लोकल अथॉरिटी ने क्लब के इस प्रयास को विफल कर दिया।
जनवरी 2014 में क्लब के प्रेसीडेंट बने थे बर्टमेयु
होआन लपोर्ता के प्रेसीडेंट रहने के समय बर्टमेयु ने क्लब ज्वाइन किया था और फिर जनवरी 2014 में क्लब के 40वें प्रेसीडेंट बने थे। उनके प्रेसीडेंट रहते समय क्लब ने 2014-15 में चैंपियन्स लीग और चार बार ला-लीगा का खिताब जीता। मेसी के दोस्त और पूर्व बार्सिलोना खिलाड़ी लुइस सुआरेज ने कहा था कि मेसी तभी बार्सिलोना में रुकेंगे जब बोर्ड में पूरी तरह से बदलाव किया जाएगा।
हर छह साल में होते हैं प्रेसीडेंट चुनाव
बार्सिलोना प्रेसीडेंट बनने के लिए हर छह साल में चुनाव होते हैं और क्लब के सदस्य इसके लिए वोट करते हैं। प्रेसीडेंट के लिए वोट करने वाले सदस्य 18 साल के होने चाहिए और उन्हें क्लब का सदस्य बने हुए कम से कम एक साल का समय हो गया हो। जो सदस्य वोट करते हैं उन्हें बार्सिलोना के स्टेडियम कैंप नोउ में वोट डालने के लिए उपस्थित रहना होता है।