
कार दुर्घटना में मारे जाने वाले स्पैनिश फुटबॉलर के बेटे को रियल मैड्रिड ने किया साइन
क्या है खबर?
पूर्व आर्सनल मिडफील्डर होजे एंटोनियो रेएस की इसी महीने की शुरुआत में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार को दोबारा खुशियां मनाने का मौका मिला है।
होजे के 11 वर्षीय पुत्र ने रियल मैड्रिड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अब वह उस क्लब के लिए खेलेंगे, जिसके लिए 10 साल पहले उनके पिता खेला करते थे।
घोषणा
इंस्टाग्राम पर की कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की घोषणा
होजे रेएस लोपेज को लेगानेस ने भी साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन वह अगले सीजन की शुरुआत से पहले रियल मैड्रिड से जुड़ जाएंगे।
अपने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा की।
लोपेज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं रियल मैड्रिड में नया चैप्टर शुरु करने के लिए काफी खुश हूं। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। खास तौर से मेरा परिवार।"
जानकारी
सेस्क फाब्रेगास ने दिया जूनियर होजे को बधाई और आर्शीवाद
स्पैनिश मिडफील्डर सेस्क फाब्रेगास ने अपने पूर्व टीममेट के बेट को बधाई देते हुए लिखा, "पढ़ों, सुनो, लड़ो और सबसे जरूरी है कि कभी भरोसा करना मत छोड़ो। सबसे पहले मानवता को रखो। बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार।"
मौत
होजे की 1 जून को हुई थी कार दुर्घटना में मौत
35 वर्षीय होजे की इसी महीने की शुरुआत मेें 1 जून को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
अपने होमटाउन सेविया में होजे की कार का एक्सीडेंट हुआ था और फिर उनके पूर्व क्लब सेविया ने ही सबसे पहले इस खबर की पुष्टि की थी।
पुलिस की जांच मेें पता चला था कि कार 220 km/h की स्पीड में चल रही थी और इस दुर्घटना में होजे के चचेरे भाई की भी मौत हो गई थी।
यूरोपा लीग
पांच बार यूरोपा लीग जीते थे होजे
होजे ने अपने करियर की शुरुआत सेविया के साथ की और फिर वह आर्सनल चले गए जहां उन्होंने प्रीमियर लीग सहित तीन खिताब जीते।
लोन पर रियल मैड्रिड के साथ ला-लीगा जीतने के बाद उन्होंने एटलेटिको मैड्रिड केे साथ दो बार यूरोपा लीग जीता।
करियर के अंतिम कुछ साल उन्होंने वापस सेविया में बिताए और तीन बार लगातार यूरोपा लीग जीता।
अपने करियर में उन्होंने कुल 12 मेजर खिताब जीते थे।