Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम में वापसी करेंगे जोस बटलर
पांचवें टेस्ट से पहले वापसी करेंगे बटलर

इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम में वापसी करेंगे जोस बटलर

लेखन Neeraj Pandey
Sep 06, 2021
12:44 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने निजी कारणों से भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेला था, लेकिन अब पांचवें टेस्ट से पहले वह इंग्लिश टीम में वापसी कर सकते हैं। दरअसल बटलर दूसरी बार पिता बनने के लिए टीम छोड़कर पत्नी के पास आए थे और अब बेटी का जन्म होने के बाद वह नेशनल ड्यूटी पर लौटना चाहते हैं। बटलर की वापसी इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ाने वाली है।

रिपोर्ट

वापसी के लिए तैयार हैं बटलर

बटलर ने चौथा टेस्ट शुरु होने से पहले ही संकेत दिए थे कि वह भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मिस कर सकते हैं। उन्होंने चौथा टेस्ट मिस भी किया और उनकी जगह ओली पोप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। अब बेटी का जन्म होने के बाद बटलर वापसी करने का मन बना रहे हैं। Daily Mail ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।

ओली पोप

पोप ने मौके का उठाया है फायदा

बटलर की गैरमौजूदगी के कारण मिले मौके का ओली पोप ने शानदार फायदा उठाया है। उन्होंने पहली पारी में 81 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 99 रनों की बढ़त हासिल की थी। पोप ने यह पारी मुश्किल परिस्थितियों में खेली थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड को पोप से और अधिक उम्मीदें होंगी क्योंकि उन्हें आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 291 रनों की जरूरत है।

जोस बटलर

मुश्किल होगा बटलर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना

बटलर भले ही इंग्लिश टीम में वापसी करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होगा। भारत के खिलाफ खेले तीन टेस्ट में उनका औसत केवल 14 का रहा है। जॉनी बेयरेस्टो टेस्ट में विकेटकीपिंग करना और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। पोप ने अच्छी पारी खेलकर दिखा दिया है कि वह अंतिम टेस्ट खेलने के भी हकदार हैं।

चौथा टेस्ट

रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है चौथा टेस्ट

भारत द्वारा 368 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बर्न्स (31*) और हसीब हमीद (43*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। दूसरी पारी में भारत ने 466 रनों का स्कोर बनाया था। रोहित और पुजारा के अलावा शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत (50) ने भी अर्धशतक लगाए थे।