अगली खबर
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: जोस बटलर ने लगाया करियर का 20वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 09, 2023
03:45 pm
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया है।
बटलर ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह बटलर के करियर का 20वां अर्धशतक है।
बटलर ने पहले विकेट के लिए फिलिप साल्ट (38) के साथ मिलकर 10 ओवरों में 80 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
आंकड़े
एशिया में बेहतरीन हैं बटलर के आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ केवल दूसरा टी-20 मुकाबला खेल रहे बटलर का इस टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
एशिया में बटलर अपना 39वां टी-20 मुकाबला खेल रहे हैं और अब तक वह 35 से अधिक की औसत से 900 से अधिक रन बना चुके हैं।
एशिया में बटलर ने इस फॉर्मेट में 9 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट भी 140 से अधिक की रही है।