
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने कप्तानी के पद से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया था। इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
अब टीम के कप्तान जोस बटलर ने सफेद गेंद की क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी है। वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में आखिरी बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
वनडे
वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर बटलर के आकंड़े
बटलर ने साल 2016 में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की थी। वह 44 वनडे में टीम के कप्तान रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड सिर्फ 18 मैच में जीत दर्ज कर पाई है। 25 मुकाबलों में उसे हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
कप्तान के तौर पर उन्होंने 43 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 35.69 की औसत से 1,392 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।
टी-20
कप्तान के तौर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बटलर के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बटलर ने पहली बार साल 2015 में कप्तानी की थी। उन्होंने 51 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की और 26 मैच में उसे जीत मिली। 22 मैच में इंग्लैंड को हार मिली। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला।
कप्तान के तौर पर 48 पारियों में उन्होंने 36.41 की औसत और 151.89 की स्ट्राइक रेट से 1,566 रन बनाए थे।
बटलर की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2022 का टी-20 विश्व कप जीता था।
बयान
बटलर ने क्या कहा?
बटलर ने कहा, "मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि कोई और इंग्लैंड के कोच के साथ आ सकता है। वह टीम को उस मुकाम तक ले जाएगा जहां उसे जाना चाहिए।"
बटलर इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे, उन्होंने आगे कहा, "अपने क्रिकेट का वास्तव में आनंद लेना चाहता हूं। मेरे पर दुख और निराशा की भावनाएं हावी हैं। मुझे यकीन है कि समय के साथ दूर हो जाएंगी।"
विश्व कप
बटलर की कप्तानी का बुरा दौर
2023 वनडे विश्व कप से ही इंग्लैंड का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में खराब रहा है। इस कारण बटलर की काफी आलोचना होती रही।
विश्व कप में इंग्लैंड ने 9 में से केवल 3 ग्रुप मैच जीते और टूर्नामेंट से आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।
इससे बाद टीम का खराब दौर शुरू हुआ, उसने पिछले 25 वनडे में से 18 मैच हारे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले 2 मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने मात दी।