कप्तानी छोड़ सकते हैं जोस बटलर, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद दिए संकेत
क्या है खबर?
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पहले मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। हार के बाद जोस बटलर की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
ऐसे में उन्होंने इसको लेकर कहा कि वह अपनी कप्तानी के बारे में कोई भावनात्मक बयान नहीं देना चाहेंगे। हालांकि, सभी संभावनाएं सामने हैं।
बयान
बटलर ने क्या कहा?
बटलर ने मैच के बाद इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर कहा, "मैं अभी कोई भावनात्मक बयान नहीं दूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि अपने और शीर्ष पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों के लिए हमें सभी संभावनाओं पर विचार करना चाहिए।"
2023 के वनडे विश्व कप में भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था। उस टुर्नामेंट में भी बटलर कप्तान थे और उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
कप्तान
यह शानदार मैच था- बटलर
बटलर ने आगे कहा, "यह वास्तव में निराशाजनक है। मुझे लगा कि हमारे पास मैच में मौके थे, लेकिन हम उन मौकों को भुना नहीं पाए। यह क्रिकेट का एक और शानदार मैच था। हालांकि, हारना निराशाजनक है।"
बटलर की टीम 48वें ओवर तक मैच में थी। वहीं उन्होंने ऑलराउंडर जेमी ओवरटन का विकेट खो दिया जो आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
बटलर ने मैच में 42 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाकर आउट हुए।
तारीफ
बटलर ने इन खिलाड़ियों की तारीफ की
बटलर ने आगे कहा, "अफगानिस्तान आखिरी 10 ओवरों में हमसे आगे निकल गई। इसका पूरा श्रेय इब्राहिम जादरान को जाता है। उन्होंने शानदार पारी खेली। अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो आखिरी 10 ओवरों में 113 रन ने उन्हें एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जो चेज करना मुश्किल था।"
बटलर ने जो रूट को लेकर कहा, "उन्होंने एक अविश्वसनीय पारी खेली। उन्हें खेल को और आगे ले जाने के लिए शीर्ष 6 बल्लेबाजों में से किसी एक की जरूरत थी।"
कप्तान
कप्तान के तौर पर कैसे हैं बटलर के आंकड़े?
बटलर ने साल 2016 में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की थी। वह 44 वनडे में टीम के कप्तान रहे हैं। इस दौरान इंग्लैंड सिर्फ 18 मैच में जीत दर्ज कर पाई है। 25 मुकाबलों में उसे हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
कप्तान के तौर पर उन्होंने 43 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 35.69 की औसत से 1,392 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।