गोल्फ खेलते समय चोटिल होने के बाद टी-20 विश्व कप से बाहर हुए जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (02 सितंबर) की दोपहर को टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित की थी। टीम घोषित करने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बेयरस्टो को गोल्फ खेलते समय हुई एक दुर्घटना के कारण चोट लगी है और अब उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा।
गोल्फ खेलते समय चोटिल हुए बेयरस्टो- ECB
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेयरस्टो की चोट को लेकर अधिक डिटेल नहीं दी है और केवल इतना बताया है कि वह एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। बयान में कहा गया, "गोल्फ खेलते समय हुई दुर्घटना के चलते बेयरस्टो चोटिल हो गए हैं। अगले हफ्ते अपनी चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए वह विशेषज्ञ से मिलेंगे। टी-20 विश्व कप में बेयरस्टो के विकल्प को लेकर जल्द घोषणा की जाएगी।"
संभवतः मुझे सर्जरी से गुजरना होगा- बेयरस्टो
बेयरेस्टो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्हें निकट भविष्य में हर दौरे और मैचों को मिस करना होगा। उन्होंने आगे लिखा, "मैंने अपने पैर के निचले हिस्से को एक भयंकर दुर्घटना में चोटिल कर लिया है और संभवतः मुझे सर्जरी से गुजरना होगा। गोल्फ कोर्स पर फिसलने के बाद मुझे चोट लगी है। ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका खोकर मैं काफी दुखी हूं, लेकिन जो लोग जा रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। "
इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल खेली 27 पारियों में 56 की औसत के साथ 1,344 रन बनाए हैं। बेयरस्टो ने इस साल छह शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस साल बेयरस्टो ने केवल तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 की औसत के साथ 147 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 90 का रहा है।
अब ऐसी है विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर, मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डाउसन, रिचर्ड ग्लेसन और टायमल मिल्स।