Page Loader
जॉनी बेयरस्टो करेंगे यॉर्कशायर के लिए विकेटकीपिंग, राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए हैं बेताब
बेयरस्टो करेंगे विकेटकीपिंग (फोटो: ट्विटर/@ICC)

जॉनी बेयरस्टो करेंगे यॉर्कशायर के लिए विकेटकीपिंग, राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए हैं बेताब

Mar 30, 2023
08:39 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने वापसी के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं। बेयरस्टो किसी भी हाल में इस साल होने वाले एशेज को मिस नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि वह विकेटकीपिंग करने को भी तैयार हैं। सितंबर, 2021 में आखिरी बार टेस्ट में विकेटकीपिंग करने वाले बेयरस्टो ने यॉर्कशायर के लिए विकेटकीपिंग करने का फैसला लिया है। फिलहाल बेन फोक्स ने राष्ट्रीय टीम में विकेटकीपर की जगह पक्की कर रखी है।

कारण

टीम में जगह बनाने के लिए ये कर रहे हैं बेयरस्टो- गॉफ

यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक डैरेन गॉफ ने कहा, "मुझे लगता है कि जॉनी जानते हैं कि टीम में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इंग्लैंड के लिए उनका अब तक का सबसे अच्छा साल था, लेकिन बाहर होने के बाद टीम में वापसी करना मुश्किल होता है। वह शायद खुद को अधिक से अधिक अवसर देना चाहते हैं।" बेयरस्टो पिछले साल टी-20 विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और अब तक पूरी तरह फिट नहीं हैं।